सतना। जिले में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं, जिसको देखते हुए आज सतना जिला कलेक्टर अजय कटेसरिया ने जिले की पूरी सीमा क्षेत्र में आगामी आदेश तक प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया गया है. कलेक्टर एवं द्वारा जारी आदेशानुसार 5 अगस्त 2020 तक जिलेभर में सभी धार्मिक स्थल बंद रहेंगे. सभी को घर पर रहकर पूजा अर्चना करने का सुझाव दिया गया है. धार्मिक स्थलों पर केवल पुजारी दैनिक पूजा कर सकेंगे.
शासन के निर्देशानुसार जिले में जनसुनवाई बंद रहेगी. राजस्व न्यायालयों में केवल उतने ही प्रकरण लगाए जाएं जितना कि सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए क्रमबद्ध तरीके से निराकृत हो सके. ग्रामीण/शहरी क्षेत्र में सभी हाट-बाजार पूरी तरह बंद रहेंगे. औद्योगिक/व्यवसायिक प्रतिष्ठान और दुकानों में दुकानदारों को फेस कवर करना और सेनेटाइजर रखना जरुरी होगा.