सतना। जिले के चित्रकूट के रावतपुरा सरकार कॉलेज द्वारा डीएलएड छात्रों के समय पर परीक्षा फार्म नहीं भरे गए. वहीं अब परीक्षा के नजदीक आते ही वंचित करने की धमकी दी जा रही है. जिसके चलते छात्रों ने जिला कलेक्टर से कार्रवाई की मांग को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है.
चित्रकूट में रावतपुरा महाविद्यालय कर रहा छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ - रावतपुरा सरकार कॉलेज
सतना जिले के चित्रकूट के रावतपुरा सरकार कॉलेज प्रबंधन के डीएलएड छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है. कॉलेज प्रबंधन ने समय रहते परीक्षा फार्म नहीं भरे अब परीक्षा के नजदीक आते ही प्रबंधन ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं. जिसको लेकर छात्रों ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई है.
जिले के चित्रकूट में रावतपुरा सरकार महाविद्यालय द्वारा डीएलएड द्वतीय वर्ष के परीक्षा फार्म प्रबन्धन की लापरवाही से समय पर नहीं भरा गया, जिसकी वजह से छात्रों को अब परेशानी झेलनी पड़ रही है. छात्रों ने कॉलेज की दो साल की फीस एडवांस जमा कर दी, उन छात्रों का फार्म कॉलेज के द्वारा नहीं भरा गया. कॉलेज प्रबंधन छात्र छात्राओं को झूठी दिलासा देता रहा कि परीक्षा फार्म भर जाएगा. अब जब परीक्षा का समय नजदीक आ गया तब कॉलेज प्रबंधन ने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं.
मामले की शिकायत छात्रों ने सीएम हेल्पलाइन में भी की लेकिन कोई नजीता नहीं निकला. कोविड-19 की वजह से लॉक डाउन किया गया और जब कॉलेज खुला तब छात्रों को परीक्षा के समय बाहर का रास्ता दिखा दिया गया. कॉलेज प्रबंधन की इस मनमानी के चलते सोमवार को छात्रों ने पहुंचकर कलेक्टर से न्याय की गुहार लगाई है.