सतना। राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने पीएम मोदी पर जुबानी हमला बोला है. कृषि कानून पर बयान देते हुए उन्होंने कहा कि मुझे दुख है कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर से गंगा जैसी पवित्र नदी में खड़े होकर गंगा जल हाथ में लेकर झूठ बोला, असत्य बोला है, धोखा दिया है. किसानों को और हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी. इसके अलावा लव जिहाद को लेकर प्रदेश में बन रहे कानून पर उमा भारती के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस ने इसमें बंदिश लगाने के लिए यह कानून बनाया था शायद उन्हें जानकारी नहीं है.
मां शारदा के दर्शन किये
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह अपनी धार्मिक यात्रा शुरू कर चुके हैं. पन्ना के बाद वे बुधवार को अपनी पत्नी अमृता सिंह के साथ मैहर पहुंचे और मां शारदा के दर्शन किए. उन्होंने नियमों का पालन करते हुए रोपवे की लाइन में खड़े होकर टिकट कटाई और फिर मंदिर पहुंच कर पूजा-अर्चना की.
दिल्ली के किसान आंदोलन पर पीएम पर साधा निशाना
दिल्ली में कृषि संबंधित कानून के खिलाफ आंदोलन पर बैठे किसानों के मामले पर दिग्विजय सिंह ने कहा कि मजदूर और किसान इस देश के वो वर्ग हैं, जो न सिर्फ भोजन देते हैं, बल्कि कारखाने भी चलाते हैं. इन्हीं कारखानों की वजह से लोगों को रोजगार मिलता है, देश में उत्पादन बढ़ता है और अर्थव्यवस्था बढ़ती है. ये कानून जो लाए गए हैं दोनों के अहित में कानून में लाए गए हैं. ये कानून संसद में बिना चर्चा किए पास करा दिए. कृषि संबंधित तीनों कानून किसान विरोधी हैं. मुझे इस बात का अफसोस है कि प्रधानमंत्री जी ने एक बार फिर से गंगा जैसी पवित्र नदी में खड़े होकर गंगा जल हाथ में लेकर झूठ बोला, असत्य बोला है, धोखा दिया है. किसानों को और हमें उनसे यह उम्मीद नहीं थी. किसान आंदोलन जो चल रहा है वो MSP नहीं होने के कारण चल रहा है. जबकि केंद्र सरकार कह रही है कि हम दे रहे हैं. आखिर क्यों फसलों की खरीदी नहीं हो रही है?