सतना। मध्य प्रदेश के सतना जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते सभी नदी-नाले और रपटे उफान पर हैं. रविवार दोपहर जिले के कोटर थाना क्षेत्र अंतर्गत पतौरा ग्राम बहरा नाले का रपटे में दो युवक विजय परिहार उम्र 18 वर्ष और अतुल मिश्रा उम्र 23 वर्ष दोनों ट्रैक्टर सहित बह गए. यह दोनों तेज बहाव में रपटा पार कर रहे थे. मौके पर मौजूद लोगों ने एक युवक को तो बचा लिया, लेकिन दूसरा युवक बह गया. बचाव दल युवक की तलाश में जुटा हुआ है. विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मामले को लेकर दुख जताया है.
तेज बहाव में पलटा ट्रैक्टर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि दोनों युवक ट्रैक्टर पर सवार होकर घर से खेत की ओर जा रहे थे. दोनों जैसे ही बहरा नाले का रपटा पार कर रहे थे. इसी दौरान अचानक बीच में पानी का बहाव तेज होने की वजह से ट्रैक्टर पलट गया. दोनों युवक पानी में बहने लगे. मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों की मदद से विजय परिहार को बचा लिया, लेकिन अतुल मिश्रा पानी का बहाव तेज होने की वजह से दिखाई नहीं दिया.