Rahul Gandhi Security Lapse:अक्सर अपने गुस्से के चलते कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ट्रोल हो जाते हैं, इस बार भी कुछ ऐसा हुआ. दरअसल मंगलवार को राहुल गांधीएमपी के शहडोल दौरे पर थे, जहां वे ब्यौहारी में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे. इसी दौरान जब वे शहडोल जाते समय सतना पहुंचे तो प्लेन से उतरे, तभी सुरक्षा में चूक होने के कारण राहुल गांधी विफर गए. फिर क्या था राहुल गुस्से में वापस प्लेन में जाकर बैठ गए, फिलहाल अब इसी बात पर राहुल ट्रोल हो रहे हैं. वहीं बीजेपी भी इस मामले में वीडियो शेयर करके राहुल की टांग खींच रही है.
राहुल गांधी की सुरक्षा में चूक:सतना पहुंचे राहुल गांधी जब प्लेन से उतरकर ब्यौहारी जाने के लिए हेलीकॉप्टर में बैठने जा रहे थे, उसी दौरान कांग्रेस कार्यकर्ता अपने नेता को देख खुद के अंदर के उत्साह को रोक ना सके और सभी जाकर राहुल गांधी को बुके देने और माला पहनाने के लिए इकठ्ठा हो गए. हालांकि राहुल ने लोगों से मिलने की कोशिश भी की, लेकिन भीड़ के चलते राहुल को गुस्सा आ गया. बस फिर क्या था राहुल गांधी अपनी सुरक्षा में चूक देख नाराज हो गए और गुस्से में प्लेन में वापस जाकर बैठ गए.