सतना।मध्यप्रदेश विधासनभा की तैयारी में जुटी बीजेपी प्रदेश के 5 जिलों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. सतना जिले के चित्रकूट धाम से इस यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. ये यात्रा सोमवार को सतना पहुंची. यात्रा के सिलसिले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सतना पहुंचे. रात्रि विश्राम उन्होंने सतना में ही किया. यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को नरोत्तम मिश्रा यात्रा के साथ रहेंगे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में ऐसे दल हैं, जो एक-दूसरे को लगातार कोसते रहे हैं.
लालू यादव पर साधा निशाना :कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक वीडियो काफी चला. इसमें लालू प्रसाद यादव राहुल गांधी को मटन बनाना सिखा रहे हैं. इस वीडियो पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा "लालू यादव यही सिखा सकते हैं. वह मटन बनाना सिखाएं. चिकन बनाना सिखाएं. साथ ही चारा खाना भी सिखाएं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और पीएम मोदी हैं. पीएम मोदी राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं. बीजेपी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहती है. अगर विपक्षी दलों को ये सब सीखना है तो बीजेपी की विचारधारा को गहराई से समझना पड़ेगा."