मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

"राहुल गांधी को लालू यादव मटन बनाना ही सिखा सकते हैं, राष्ट्र निर्माण तो PM मोदी करते हैं- एमपी के गृहमंत्री का तंज - Jan Ashirwad Yatra

Rahul Cooks Mutton chefs Lalu Yadav: मध्यप्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने सोमवार को सतना में विपक्षी गठबंधन पर तंज कसा. उन्होंने लालू यादव द्वारा राहुल गांधी को मटन बनाने के वीडियो पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लालू यादव मटन-चिकन बनाना ही सिखा सकते हैं. जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं.

Rahul Cooks Mutton chefs Lalu Yadav
राहुल गांधी को लालू यादव मटन बनाना ही सिखा सकते हैं

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 4, 2023, 3:54 PM IST

Updated : Sep 4, 2023, 4:36 PM IST

सतना।मध्यप्रदेश विधासनभा की तैयारी में जुटी बीजेपी प्रदेश के 5 जिलों से जन आशीर्वाद यात्रा निकाल रही है. सतना जिले के चित्रकूट धाम से इस यात्रा का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. ये यात्रा सोमवार को सतना पहुंची. यात्रा के सिलसिले में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा भी सतना पहुंचे. रात्रि विश्राम उन्होंने सतना में ही किया. यात्रा के दूसरे दिन सोमवार को नरोत्तम मिश्रा यात्रा के साथ रहेंगे. इस दौरान मीडिया से बात करते हुए गृह मंत्री ने विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा कि इस गठबंधन में ऐसे दल हैं, जो एक-दूसरे को लगातार कोसते रहे हैं.

लालू यादव पर साधा निशाना :कुछ दिन पहले सोशल मीडिया एक वीडियो काफी चला. इसमें लालू प्रसाद यादव राहुल गांधी को मटन बनाना सिखा रहे हैं. इस वीडियो पर निशाना साधते हुए नरोत्तम मिश्रा ने कहा "लालू यादव यही सिखा सकते हैं. वह मटन बनाना सिखाएं. चिकन बनाना सिखाएं. साथ ही चारा खाना भी सिखाएं. नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वहीं दूसरी तरफ बीजेपी और पीएम मोदी हैं. पीएम मोदी राष्ट्र निर्माण कर रहे हैं. बीजेपी भारतीय संस्कृति को आगे बढ़ाना चाहती है. अगर विपक्षी दलों को ये सब सीखना है तो बीजेपी की विचारधारा को गहराई से समझना पड़ेगा."

ये खबरें भी पढ़ें...

उमाभारती की नाराजगी पर बोले :इसके साथ ही गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उमाभारती की नाराजगी के सवाल का भी जवाब दिया. उन्होंने कहा "उमाभारती ने जनआशीर्वाद यात्रा में नहीं बुलाए जाने को लेकर नाराजगी जताई तो यह सच है कि उन्होंने इसका खंडन भी किया है." नरोत्तम मिश्रा ने मैहर के विधायक नारायण त्रिपाठी द्वारा विंध्य प्रदेश की मांग के सवाल पर कहा "ये उनके निजी विचार हैं." इसके साथ ही नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि इस बार भी प्रदेश में बीजेपी ही सरकार बनने वाली है. कांग्रेस तो बेमतलब के सपने देख रही है.

Last Updated : Sep 4, 2023, 4:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details