सतना।अभी तक आपने इलेक्ट्रॉनिक से चलने वाली कार और बाइक देखी होगी, लेकिन अब आपके सामने जल्द ही इलेक्ट्रिक से चलने वाली साइकिल देखने को मिलेगी. सतना जिले में रहने वाले रचित मिश्रा ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल को बनाया है. जो बिजली से चार्ज होकर सड़कों पर आसानी से दौड़ेगी. साइकिल की विशेषता है कि ये प्रदूषण मुक्त है.
कई बार असफलता के बाद मिली सफलता
सतना शहर के सिविल लाइन स्थित मास्टर प्लान कॉलोनी के निवासी रचित मिश्रा ने अपनी इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी कर इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाने का जिम्मा उठाया. इसके बाद रचित मिश्रा को कई बार इस काम को करने में असफलता भी मिली है. इसके बावजूद रचित इस काम को करने में लगातार प्रयास करते रहे. रचित के इन्हीं कोशिशों से उन्हें सफलता मिली है. जिसके बाद रचित इलेक्ट्रॉनिक साइकिल को सड़कों पर चलाना शुरु किया है.
रचित ने बनाया इलेक्ट्रॉनिक साइकिल एक्सीलेटर से चलती है साइकिल
इस इलेक्ट्रॉनिक साइकिल में बाइक जैसे एक्सीलेटर दिया गया है, जिससे इसे आसानी से चलाया जा सकता है. इसमें सबसे खास बात यह है कि ये साइकिल पूरी तरीके से प्रदूषण मुक्त है. साथ ही इस साइकिल की बैटरी चार्ज खत्म होने के बाद इसे पैडल मारकर आम साइकिल की तरह भी चलाया जा सकता है. वर्तमान में कोई भी व्यक्ति साइकिल से ज्यादा दूरी पर जाने की नहीं सोचता, लेकिन इस साइकिल की मदद से व्यक्ति एक बार में 40 से 50 किलोमीटर तक का सफर आसानी से तय किया जा सकता है.
रचित ने बनाई एक नई पहचान
रचित इंदौर के ऐलन सिटी महाविद्यालय से ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग किया है. रचित के पिता सुनील मिश्रा सतना जिले के मैहर में मत्स्य पालन विभाग में इंजीनियर पद पर पदस्थ हैं. उनका कहना है कि बेटे की पढ़ाई के बाद हम सभी उसे सर्विस के लिए फोर्स कर रहे थे, लेकिन बेटे ने खुद से कुछ करने की बात कही थी, जिसके बाद उनके पिता और पूरा परिवार रचित के इस कार्य को करने में पूरा सहयोग करने लगे. वहीं रचित ने इलेक्ट्रॉनिक साइकिल बनाकर एक नई पहचान बनाई है. अब ये इलेक्ट्रॉनिक साइकिल सतना जिले में दिखेगी.
एक बार चार्ज करने पर चलेगी 40 से 50 किलोमीटर
ये इलेक्ट्रॉनिक साइकिल 3 घंटे में चार यूनिट की बिजली चार्जिंग की खपत पर चार्ज हो जाती है. इसकी कीमत 4 यूनिट की होगी. 3 घंटे फुल चार्ज होने के बाद इस साइकिल से एक बार में 40 से 50 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है. इसमें 500 वाट की बैटरी और आधा हॉर्स पावर की मोटर लगाई गई है. इस साइकिल को बनाने में करीब 20 से 30 हजार का खर्च आया है.