सतना।22 मार्च को जनता कर्फ्यू का आह्वान पूरे देश में किया गया था. इसी के तहत मध्य प्रदेश के सतना में भी इसका असर देखने को मिला.
जिले में भी जनता कर्फ्यू का असर, दुकान और बाजार बंद - Police administration
प्रधानमंत्री की अपील पर आज सतना में भी जनता कर्फ्यू का आह्वान किया गया. जिले की जनता इसका पालन करते हुए घरों में कैद है. दवा दुकानों और राशन की दुकानों को छोड़कर सभी दुकानें और बाजार बंद हैं.
जनता कर्फ्यू का असर
जनता कर्फ्यू के बीच सतना जंक्शन, मुंबई और पुणे की दो ट्रेनों से लगभग सैकड़ों लोग उतरे और शहर के स्थानीय बस स्टैंड पहुंचे. समाजसेवियों ने उन्हें खाना बांटा और पुलिस प्रशासन ने उनके आगे के गंतव्य के लिए बस की व्यवस्था की.
जनता कर्फ्यू का पालन करते हुए शहर में लोग आज घरों से नहीं निकल रहे हैं. जिले भर में मेडिकल स्टोर और राशन दुकान को छोड़ सभी दुकानें और बाजार बंद हैं, जिसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस मुस्तैद हैं.
Last Updated : Mar 22, 2020, 4:58 PM IST