सतना। मेयर इन काउंसिल यानी एमआईसी बैठक में इंजीनियर और कर्मचारियों ने पदोन्नति की मांग को लेकर महापौर ममता पांडेय का विरोध किया. कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर महापौर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए. विरोध इतना बढ़ गया कि महापौर को पुलिस की मदद लेनी पड़ी और पुलिस सुरक्षा के बीच कार्यालय से रवाना हुई.
पदोन्नति की मांग को लेकर MIC की बैठक में माहपौर का विरोध, मुर्दाबाद के लगे नारे - पदोन्नति की मांग
MIC बैठक में इंजीनियर और कर्मचारियों ने पदोन्नति की मांग को लेकर महापौर ममता पांडेय का विरोध किया. कर्मचारियों ने कार्यालय के बाहर महापौर मुर्दाबाद के नारे भी लगाए.
नगर निगम कार्यालय में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब सतना महापौर ममता पांडेय के चेंबर में एमआईसी बैठक चल रही थी. जिसमें निगम आयुक्त महापौर पार्षद सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे. इसी दौरान महापौर चेंबर के बाहर नगर निगम कार्यालय के इंजीनियर और सफाई कर्मचारियों ने महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाने शुरू कर दिए. जिसके बाद एमआईसी बैठक भांग कर दी गई.
महापौर ने बताया कि उनकी ओर से पूर्व में कर्मचारियों के पदोन्नति का प्रस्ताव संचालनालय भेजा गया था और सभी कर्मचारी उसी पदोन्नति पर कार्यरत थे, लेकिन वर्तमान में संचालनालय की ओर से एक पत्र भेजा गया है, जिसमें जिन कर्मचारी और इंजीनियरों की पदोन्नति की गई थी. उन सभी की पदोन्नति को वापस ले लिया गया है. यही वजह है इंजीनियर और सफाई कर्मचारियों के बीच नाराजगी है और विरोध कर रहे है.