सतना। पत्नी की हत्या के केस में सेंट्रल जेल में आजीवन कारावास की सजा काट रहा कैदी ने महिला जेल प्रहरी से एकतरफा प्यार में कामयाबी नहीं मिलने पर मौत को गले लगा लिया. मामला सतना केंद्रीय जेल का है. मृतक कैदी ने जेल के अंदर ही पंखे से लटककर फांसी लगा ली है. मृतक के पास से सुसाइट नोट बरामद हुआ है.
केंद्रीय जेल में उस वक्त हड़कंप मच गया जब सजायाफ्ता कैदी अनिल कुशवाहा अचानक रस्सी से अपने गले में फंदा डालकर पंखे पर लटक गया. सतना जिला अस्पताल के पोस्टमार्टम गृह में कैदी का पीएम पंचनामा की कार्रवाई की गई. डॉक्टरों की टीम न्यायिक मजिस्ट्रेट और जेल अधिकारियों के सामने मृतक कैदी का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम का बाकायदे वीडियो भी बनाया गया है. मामले की मजिस्ट्रियल जांच भी की जा रही है.