मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना दौरे पर स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव, कोरोना मरीजों के बढ़ने की जताई आशंका - Principal Secretary of Madhya Pradesh Health Department arrived on Satna tour

मध्यप्रदेश स्वास्थ विभाग के प्रमुख सचिव फैज अहमद किदवई ने सतना जिला अस्पताल व अमरपाटन और मैहर स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्हें कुछ खामियां मिली, जिसे पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं.

Principal Secretary of Madhya Pradesh Health Department reached satna on tuesday
स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव

By

Published : Jun 9, 2020, 6:53 PM IST

सतना।लॉकडाउन खुलने के बाद से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा और बढ़ गया है. ऐसे में मध्यप्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव फैज अहमद किदवई ने सतना के स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने अमरपाटन व मैहर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया.

स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव

सतना जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण करने पहुंचे प्रमुख सचिव ने अस्पताल में कोरोना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य की पूरी जानकारी ली. इस दौरान जिला अस्पताल में कुछ कमियां मिली, जिसको जल्द ठीक करने के लिए प्रमुख सचिव ने स्वास्थ्य अधिकारी को निर्देश दिए.

प्रमुख सचिव ने कहा कि लॉकडाउन खुलने के बाद खतरा गया नहीं है, बल्कि बढ़ जाएगा. इसके लिए आम लोगों को मास्क का इस्तेमाल करना और सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना है. साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकलना है, जबकि जरा सा भी लक्षण दिखे तो स्वास्थ्य केंद्र जाकर जांच कराना आवश्यक है.

ये सभी लोगों को समझना होगा, इसके साथ ही ये भी बताया कि शहर से ज्यादा गांव के लोग समझदार हैं. शहर के अंदर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन लोग समझ नहीं रहे हैं क्योंकि अधिकांश प्रकरण शहरों से ही आए हैं, ऐसे में शहर के लोगों को इस महामारी से बचने के लिए एहतियात बरतने की आवश्यकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details