सतना। जिले में गणतंत्र दिवस की तैयारियां जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पूरी कर ली गई है, इसी के तहत पुलिस परेड ग्राउंड में परेड की फाइनल रिहर्सल आज पूरी की गई. इस दौरान परेड की रिहर्सल में सलामी भी दी गई.
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी, इस साल नहीं होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम - cultural programs will not be held this year
सतना जिले के पुलिस परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस की तैयारियां पूरी कर ली गई है. बता दें कि इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए परेड सलामी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.
गणतंत्र दिवस की तैयारी पूरी
बता दें कि इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में 6 प्लाटून शामिल होंगे, जिसमें 2 जिला बल पुरुष पुलिस, 1 एसएफ बल, 1 जिला बल महिला पुलिस, 2 होमगार्ड बल शामिल हैं. गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम सुबह 9:00 बजे से शुरू होगा. कार्यक्रम में राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल द्वारा परेड को सलामी दी जाएगी. इस वर्ष कोरोना काल को देखते हुए परेड सलामी के अलावा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा.