सतना।जिले में सरकारी अस्पतालों की हालत लगातार खराब होती जा रहा है. जिसकी ताजा तस्वीरजिला अस्पताल सतना में देखने को मिली है. यहां कोविड-19 जांच मोबाइल के टार्च से की जा रहा है. कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जिला अस्पताल की इस लापरवाही को देखते हुए लोग दहशत में हैं.
- जिला अस्पताल में बिजली गुल
जिला अस्पताल में इन दिनों लगातार बिजली की कटौती देखी गई है. जिसके मद्देनजर कोरोना की जांच करने वाले डॉक्टरों को कोरोना जांच प्रकिया में मोबाइल टॉर्च का सहारा लेना पड़ रहा है. अस्पताल में बिजली न रहने से मरीजों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण कई लोग जिला अस्पताल छोड़कर बाहर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरह जिला अस्पताल प्रशासन अस्पताल में हर प्रकार की सुविधा होने का दावा कर रहा है.