मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जिला अस्पताल की बत्ती गुल, टॉर्च की रोशनी में हो रहा मरीजों का इलाज

सतना जिला अस्पताल में कोविड-19 जांच मोबाइल के टार्च से की जा रही है. कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जिला अस्पताल की इस लापरवाही को देखते हुए लोग दहशत में हैं.

Satna District Hospital
सतना जिला अस्पताल

By

Published : Mar 31, 2021, 3:46 AM IST

Updated : Mar 31, 2021, 10:00 AM IST

सतना।जिले में सरकारी अस्पतालों की हालत लगातार खराब होती जा रहा है. जिसकी ताजा तस्वीरजिला अस्पताल सतना में देखने को मिली है. यहां कोविड-19 जांच मोबाइल के टार्च से की जा रहा है. कोरोना वायरस जैसी गंभीर बीमारी को लेकर जिला अस्पताल की इस लापरवाही को देखते हुए लोग दहशत में हैं.

सतना जिला अस्पताल
  • जिला अस्पताल में बिजली गुल

जिला अस्पताल में इन दिनों लगातार बिजली की कटौती देखी गई है. जिसके मद्देनजर कोरोना की जांच करने वाले डॉक्टरों को कोरोना जांच प्रकिया में मोबाइल टॉर्च का सहारा लेना पड़ रहा है. अस्पताल में बिजली न रहने से मरीजों को भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जिसके कारण कई लोग जिला अस्पताल छोड़कर बाहर प्राइवेट अस्पतालों में अपना इलाज कराने को मजबूर हो रहे हैं. वहीं, दूसरी तरह जिला अस्पताल प्रशासन अस्पताल में हर प्रकार की सुविधा होने का दावा कर रहा है.

बेकाबू होता कोरोना, जानिए प्रदेश में अस्पतालों के हालात

  • इससे पहले भी सामने आई थी लापरवाही

जिला अस्पताल में इससे पहले भी लापरवाही सामने आई थी. अस्पताल के नैदानिक केंद्र में स्थित एक्स-रे मशीन की फिल्म खत्म थी, जिसके लिए मरीजों को यह बोला जा रहा था कि उन्हें एक्स-रे रिपोर्ट फोन पर दी जाएगी. हालांकि अस्पताल प्रबंधन का दावा था कि जल्द ही एक्स-रे मशीन की फिल्म आ जाएगी लेकिन अभी भी हालात जस के तस बने हुए हैं.

Last Updated : Mar 31, 2021, 10:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details