सतनाजिले में हो रही सड़क दुर्घटनाओं को लेकर सतना पुलिस द्वारा ट्रांसपोर्टरों की पुलिस कंट्रोल रूम में बैठक ली गई और सभी वाहन मालिकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए. जिसे पूरा करने के लिए सात दिन का समय दिया गया है. इस बैठक में सतना एसपी, आरटीओ, डीएसपी ट्रैफिक, टीआई सहित ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे.
सड़क दुर्घटनाओं को लेकर पुलिस ने जताई चिंता, ट्रांसपोर्टरों की बैठक में लिए गए ये फैसले
सतना पुलिस ने आए दिन हो रहे सड़क हादसे को लेकर चिंता जताई है. इसके लिए एसपी धर्मवीर सिंह ने ट्रांसपोर्टरों के साथ एक मीटिंग आयोजित की गई. जिसमें एसपी ने वाहन मालिकों को वाहन में रेडियम, नंबर प्लेट, ड्राइवर का मेडिकल चेकअप, पार्किंग के अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.
मध्यप्रदेश के सतना जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं की वजह से आज सतना पुलिस ने आज पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के ट्रांसपोर्टरों की बैठक आयोजित की गई. बैठक का मुख्य उद्देश्य नेशनल हाईवे में हो रही सड़क दुर्घटना का सबसे बड़ा कारण हाईवा एवं डंपर है. जिसकी वजह से आए दिन कोई ना कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना का शिकार होता है. इस बैठक में मुख्य रूप से वाहन मालिकों को वाहन में रेडियम, नंबर प्लेट, ड्राइवर का मेडिकल चेकअप, पार्किंग के अलावा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए है.
जिसको लेकर सभी दिशा निर्देश को पूरा करने के लिए वाहन मालिकों को 7 दिन का समय दिया है, अगर सात दिन के अंदर यह पूरा नहीं होता तो कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए गए है. इस मौके पर सतना एसपी धर्मवीर सिंह, आरटीओ संजय श्रीवास्तव, डीएसपी ट्रैफिक किरण कीरो, टीआई ट्रैफिक राजेंद्र सिंह राजपूत सहित ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे.