मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Apr 22, 2020, 3:34 PM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का उल्लंघन करना पड़ा भारी, 150 से अधिक वाहन जब्त

सतना ग्रीन जोन में शामिल किया गया है, जिसके बाद 20 अप्रैल 2020 से कुछ छूट मध्य प्रदेश सरकार ने दी है, लेकिन लोग इसका गलत फायदा उठा रहे हैं. यहीं वजह है कि पुलिस ने करीब 25 लोगों पर कार्रवाई की. साथ ही 150 से अधिक वाहनों को जब्त किया गया है.

Police took action on violation of lock down
पुलिस ने 25 लोगों पर की कार्रवाई

सतना। ग्रीन जोन में आने के बाद 20 अप्रैल 2020 से कुछ छूट मध्य प्रदेश सरकार द्वारा दी गई थी, जिसका लोगों द्वारा गलत फायदा उठाया जा रहा है. पुलिस ने ऐसे करीब 25 लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की और बेवजह सड़कों पर घूम रहे 150 से अधिक वाहनों को जब्त किया.

पुलिस अधीक्षक के निर्देश के बाद शहर में तीन थाना क्षेत्रों में 6 डीएसपी, 10 टीआई सहित 200 से अधिक पुलिस बल तैनात किया गया है. पुलिस द्वारा लगातार लोगों से अपील की जा रही है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग घरों से बाहर निकल रहे हैं. बेवजह सड़कों पर तफरी करने निकल रहे हैं. इससे संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है. लोगों को हिदायत भी दी कि बिना किसी आवश्यक कार्य के घर से बाहर ना निकले नहीं तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details