सतना। शहर के बीचों बीच निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे सज चुकी दुकानों के मामले में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. हादसे को न्यौता दे रहे दुकानों के बारे में खबर चलाए जाने के बाद प्रशासन जागा और दुकानें हटाने की कार्रवाई की. हादसे को दावत देती इन दुकानें के बारे में ईटीवी भारत ने प्रमुखता से खबर दिखाई थी, जिसमें बाद गुरूवार को यातायात पुलिस और नगर निगम की टीम ने फ्लाईओवर के नीचे लगे दुकानदारों और पार्किंग किए गए वाहनों के खिलाफ चलानी कार्रवाई की. साथ ही दोबारा यहां दुकान न लगाने की हिदायत दी.
शहर के बीचों बीच बन रहा निर्माणाधीन फ्लाईओवर ब्रिज के नीचे दुकानें सज चुकी थी और वाहन पार्किंग स्थल बन चुका था. यह निर्माण कार्य विगत 4 सालों से चल रहा है लेकिन निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ. ऊपर से दुकानें सजने लगी हैं ऐसे में निर्माणाधीन फ्लाईओवर के नीचे दुकान लगना किसी बड़े हादसे को दावत देने जैसा था.