सतना। पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक गिराह का पर्दाफाश किया है. जिन्होंने लगभग 10 वारदातों को अंजाम दिया है. इस मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें एक नाबालिक भी शामिल है. पुलिस ने इनके पास से एक लाख से अधिक की कीमत की 6 चेन, बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है.
चेन स्नेचर्स पर पुलिस ने कसा शिकंजा, एक नाबालिग सहित दो गिरफ्तार - Chain snatching incidents
पुलिस ने चेन स्नेचिंग करने वाले एक गिराह का पर्दाफाश किया है. इस मामले में गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है, वहीं इनके पास से एक लाख से अधिक की कीमत की 6 चेन, बाइक और मोबाइल भी बरामद किया है.
चेन स्नेचरों पर पुलिस ने कसा शिकंजा
शहर में बढ़ रही वारदात
शहर लगातार चेन स्नेचिंग की वारदातें सामने आ रही थी. जिसके चलते पुलिस ने टीम बनाकर आरोपियों की धरपकड़ शुरू की. जिसमें चेन स्नेचिंग के इस गिरोह का किया पर्दाफाश किया. वहीं दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जबकि गिरोह के दो सदस्य पहले ही जेल जा चुके हैं. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है. जिसमें और भी खुलासे हो सकते हैं.