मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Jun 5, 2020, 6:48 PM IST

ETV Bharat / state

कोरोना संक्रमण को लेकर प्रशासन सख्त, मास्क नहीं लगाने पर हो रही चालानी कार्रवाई

सतना जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शहर में बिना फेस मास्क लगाए बाहर निकलने वालों पर 100 रुपए की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. ये फैसला बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर लिया गया है.

Trick action being taken on not applying mask
मास्क नहीं लगाने पर हो रही चालानी कार्रवाई

सतना। प्रशासन के निर्देश के बाद बिना फेस मास्क लगाए बाहर निकलने वाले लोगों के ऊपर 100 रुपए की चालानी कार्रवाई शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों में शुरू की जा रही है. पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से लगातार देशभर में आंकड़े बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं.

अनलॉक 1.0 में लोगों को सरकार द्वारा छूट दी गई है. इस कारण लोग अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. लेकिन सरकार और जिला प्रशासन द्वारा लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि घरों से निकलने से पहले फेस कवर या मास्क लगाकर निकलें, ताकि इस महामारी से बचा जा सकेंं. मध्य प्रदेश सतना जिले में लोग लगातार बिना मास्क के घर से बाहर निकल रहे हैंं.

मास्क नहीं लगाने पर हो रही चालानी कार्रवाई

जिला प्रशासन की तरफ से लोगों को सख्त हिदायत दी जा रही है कि मास्क लगा कर चलें. अन्यथा फेस को कवर करके चलें. जो भी इसका उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ चालानी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details