सतना। अमरपाटन में सतना मैहर रोड पर बीती रात मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लाखों रुपए की अवैध शराब जब्त की है.
सतना: पुलिस ने जब्त की सौ पेटी अवैध शराब, मुखबिर की सूचना पर की कार्रवाई - mp news
अमरपाटन थाना पुलिस ने पिकअप से 100 पेटी अवैध शराब जब्त की है, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख हैं. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने एक पिकअप वाहन 100 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की, जिसकी कीमत लगभग 13 लाख रुपये हैं. आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही हैं.
सतना पुलिस द्वारा चलाये जा रहे अवैध मादक प्रदार्थ की तस्करी के रोक थाम की मुहिम का असर दिखने लगा है. तीन दिन पहले सतना को कोलगवां थाना पुलिस ने 419 पेटी कोरेक्स शिरफ जब्त किया था, जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 55 लाख थी. वहीं आज अमरपाटन थाना पुलिस ने अंग्रेजी शराब की एक बड़ी खेप पकड़ने में सफलता पाई है. पुलिस ने सतना से मैहर की ओर जा रही पिकअप वाहन की घेराबंदी की. इस वाहन में भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त की, ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से बेचने के लिए ले जाई जा रही थी.