मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा, आरोपी पति-पत्नी गिरफ्तार - Ramnagar police revealed the murder

सतना के रामगर में बीते दिनों हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी पति पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

Police revealed the murder in satna
आरोपी होमगार्ड सैनिक

By

Published : Aug 29, 2020, 5:44 PM IST

सतना। दो दिन पहले रामनगर में मिली युवक की लाश के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि रामनगर थाने में पदस्थ होमगार्ड सैनिक की पत्नी के साथ मृतक के अवैध संबंध थे. इसी के चलते पत्नी के साथ मिलकर ही आरोपी ने इस वारदात को अंजाम दिया है. घटना का जानकारी लगते ही पुलिस ने आरोपी पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों पर मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने किया हत्या का खुलासा

जिले रामनगर थाना क्षेत्र वार्ड क्र. 8 में 2 दिन पहले रवि नामक युवक का शव उसके घर के पास पीछे तरफ खेत में मिला था. बता दें कि मृतक युवक राजू सिंह घटना वाले दिन सुबह अपने घर से 6 बजे निकला था और दोपहर को शव घर के पीछे तरफ खेत में मिला. घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. जिसमें पाया कि मृतक की हत्या बेल्ट से गला दबाकर की है. वहीं मृतक के परिजनों ने भी हत्या की आशंका जताई.

पुलिस ने इसी आधार पर जांच शुरू की तो पता चला कि मृतक की पत्नी के रामनगर थाने में पदस्थ सैनिक की पत्नी के साथ संबंध थे. मृतक सैनिक के घर में नौकर का काम करता था. जैसे ही इस बात की खबर आरोपी को लगी, तो उसने पत्नी के साथ मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची. घटना के एक दिन पति-पत्नी के बीच विवाद भी हुआ था. वहीं जब अगले दिन मृतक आया, तो उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में फैंक दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details