मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एक क्विंटल गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - सतना

सतना में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक क्विंटल गांजा बरामद किया है. वहीं पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है.

Police recovered a quintal hemp in Satna
सतना पुलिस

By

Published : Jan 15, 2021, 7:01 AM IST

सतना।पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. मादक पदार्थों को लेकर लगातार कार्रवाई की जा रही है, जिसके तहत जिले के अमरपाटन पुलिस ने एक बड़ी सफलता प्राप्त की है. अमरपाटन पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर गांजा तस्करी करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

दरअसल अमरपाटन थाना पुलिस को गांजा तस्करी करने की सूचना मिल रही थी. जिसके आधार पर एसडीओपी हिमाली सोनी के नेतृत्व में टीम बनाकर मुखबिर की सूचना के आधार पर अमरपाटन के किरहाई ताला मुकुंदपुर रोड के पास आरोपी गांजा ले जा रहे थे. पुलिस ने दबिश देकर बोलेरो को पकड़ा, जिसमें से एक क्विंटल गांजा बरामद किया गया. जिसकी कीमती पांच लाख रुपए बताई जा रही है. इस मामले पर खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मादक पदार्थों को लेकर सतना में लगातार कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details