सतना।शहर की पुलिस ने अनोखी पहल शुरु की है. सतना पुलिस ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र से गुम एवं चोरी हुए मोबाइल फोनों को बरामद करना शुरू कर दिया है. इसके तहत सतना पुलिस ने जिले भर से केवल 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. इनकी कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई जा रही है. सतना पुलिस ने लोगों से अपील की है कि, मोबाइल गुम होने के बाद मामला दर्ज करें, जिससे कि उसका गलत इस्तेमाल ना किया जा सके.
पुलिस ने बरामद किए गुए हुए 51 फोन, SP ने की अपील- मोबाइल खोने पर जरूर कराएं केस दर्ज - SP appeals to register a case on mobile theft
सतना पुलिस ने चोरी और गुम मोबाइल को बरामद करना शुरु कर दिया है. सतना पुलिस ने जिले भर से 51 मोबाइल फोन बरामद किए हैं. सतना SP ने लोगों से अपील की है कि जिसका भी मोबाइल गुम हो जाए या चोरी हो जाए वो मामला दर्ज जरुर कराएं.
![पुलिस ने बरामद किए गुए हुए 51 फोन, SP ने की अपील- मोबाइल खोने पर जरूर कराएं केस दर्ज Police recovered lost mobiles](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6186550-thumbnail-3x2-i.jpg)
बता दें कि, सतना SP रियाज इकबाल ने विभिन्न थाना क्षेत्रों से गुम एवं चोरी किए गए मोबाइल फोन की जानकारी दी. जिसमें 51 मोबाइल फोन बरामद करने की जानकारी दी. सतना पुलिस ने साइबर सेल की मदद से ये सारे फोन बरामद किए हैं.
बरामद किए गए फोन की कीमत लगभग 7 लाख रुपए बताई गई है. फोन सतना जिले के साथ अन्य जिलों एवं दूसरे राज्यों से भी बरामद किए गए हैं. वहीं एसपी ने आम लोगों से अपील की है कि गुम एवं चोरी किए गए मोबाइल की रिपोर्ट जरूर करें. फोन को ढूंढने के लिए पुलिस हर संभव प्रयास करेगी.