सतना।शहर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र सोहावल चौकी अंतर्गत देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक लोडर वाहन से 30 पेटी अवैध शराब जब्त की है. वाहन चालक वाहन छोड़ मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है. पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस ने जब्त की 30 पेटी अवैध शराब, वाहन चालक मौके से फरार - Driver escaped from the spot
सतना के सिविल लाइन थाना पुलिस ने एक लोडर वाहन से अवैध शराब जब्त की है. बता दें पुलिस नशे के अभियान के तहत चेकिंग कर रही थी. वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया है.
दरअसल सतना पुलिस द्वारा चलाया जा रहे नशे के अभियान के तहत देर रात सिविल लाइन थाना अंतर्गत एक लोडर वाहन आया. चौकी प्रभारी ने वाहन को रोकने की कोशिश की लेकिन जब वाहन चालक नहीं रुका तो पुलिस ने उसका पीछा किया. लगभग 500 मीटर की दूरी पर उस वाहन को पकड़ा लिया गया.
वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. इस गाड़ी की तलाश करने पर पुलिस को 30 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब मिली. पुलिस ने गाड़ी सहित शराब को जब्त कर लिया. अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है.