सतना।सतना में रेलवे जीआरपी थाना क्षेत्र स्थित रेलवे कॉलोनी अंधेरी पुलिया के पास बीते दिनों ढाई साल की मासूम का अपहरण हुआ था. घटना को 10 दिन बीत चुके हैं लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कोई सुराग नहीं लगा है. मामले की जांच के लिए सतना पहुंचे रेलवे जीआरपी एसपी सुनील कुमार जैन ने 10 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है.
मासूम के अपहरण में पुलिस के हाथ 10 दिन बाद भी खाली, आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित - सतना में मासूम का अपहरण
सतना में रेलवे कॉलोनी अंधेरी पुलिया के पास 9 जून को देर रात ढाई साल की बच्ची का अपहरण हो गया था. लेकिन अभी तक पुलिस के हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है. वहीं मामले को लेकर जीआरपी एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित किया है.
![मासूम के अपहरण में पुलिस के हाथ 10 दिन बाद भी खाली, आरोपी पर 10 हजार का इनाम घोषित Police did not find accused in kidnapping of innocent](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7686581-165-7686581-1592581428441.jpg)
सतना के रेलवे कॉलोनी अंधेरी पुलिया के पास टपरिया बनाकर रहने वाली गुड़िया नामदेव नाम की महिला की ढाई साल की मासूम बच्ची का 9 जून को देर रात सोते समय अपहरण कर लिया गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गई थी. जिसमें पुलिस ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी खंगाले और कुछ लोगों को संदेह के घेरे में लेकर पूछताछ की गई. लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई भी सुराग नहीं लगा है. वहीं मामले जीआरपी पुलिस के अलावा सतना पुलिस की टीमें लगी हुई हैं. इस पूरे मामले को लेकर जीआरपी एसपी ने 10 हजार का इनाम भी घोषित कर दिया है.