सतना। पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने आज जिले के सभी थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. एसपी में जिले में अपराधों की घटनाओं पर सभी थाना प्रभारियों से बातचीत की. बैठक में जिले के अंदर अपराधों कि शिकायतों का निराकरण को लेकर सभी थाना प्रभारियों से चर्चा की गई. जिले के अंदर हो रहे अपराध, लूट, अपहरण, चोरी, मारपीट और सीएम हेल्पलाइन के शिकायतों के निराकरण के बारे में सभी थाना प्रभारियों से जानकारी ली गई.
SP ने पुलिस अधिकारियों के साथ की मीटिंग, जिले में अपराधों की हुई समीक्षा - सतना में पुलिस अधीक्षक
सतना पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने पुलिस कंट्रोल रूम में जिले भर के थाना प्रभारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने जिलें में अपराधों की समीक्षा की.
पुलिस अधिक्षक ने ली बैठक
जिस थाने में ज्यादा शिकायतें प्राप्त हुई उन थाना प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक ने जमकर फटकार भी लगाई. सभी थाना प्रभारियों को यह निर्देश दिए है कि थाने के अंदर बचे हुए अपराध का जल्द से जल्द निराकरण करें. अगर किसी भी थाने में अपराधों के बढ़ने की शिकायत मिली तो उस पर कार्रवाई किये जाने की भी बात कही गई.