सतना। पुलिस लाइन में पदस्थ एक पुलिस आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सतना: फांसी के फंदे से झूला आरक्षक, आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं, जांच में जुटी पुलिस
सतना जिले में एक पुलिस आरक्षक ने ड्यूटी के बाद घर पहुंचकर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है.
आरक्षक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
कोलगवां थाना क्षेत्र के बाबूपुर चौकी अंतर्गत बारी खुर्द ग्राम निवासी आरक्षक शिवम चौरसिया शुक्रवार को ड्यूटी के बाद अपने घर पहुंचे. जब देर शाम आरक्षक के परिजन उसके कमरे में गए तो वह फांसी के फंदे पर झूलते मिले, मामले की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी. मौके पर पहुंची बाबूपुर चौकी पुलिस ने आरक्षक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है, वहीं आत्महत्या के कारणों का अब तक खुलासा नहीं हो सका है, फिलहाल पूरे मामले की जांच जारी है.