सतना। शहर के कोलगवां थाना क्षेत्र के रीवा रोड स्थित नई बस्ती के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक कपिल रावत की तेज रफ्तार बाइक टकरा गई. जिससे हादसे में आरक्षक के साथ उसका एक साथी सनी भी घायल हो गया.
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई पुलिस जवान की बाइक, दो घायल - सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई पुलिस की बाइक
सतना में सड़क किनारे खड़े ट्रक में पुलिस जवान की बाइक टकरा गई. इस दौरान हादसे में दो लोग घायल हो गए. जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है.
![सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई पुलिस जवान की बाइक, दो घायल सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई पुलिस जवान की बाइक](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6088756-thumbnail-3x2-mmm.jpg)
Police bike collided with a truck parked on the roadside
सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकराई पुलिस जवान की बाइक
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरक्षक और उसके साथी को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालांकि आरक्षक की हालत अभी गंभीर बनी हुई हैं. जिसका उपचार जारी है. यह घटना उस समय हुई जब आरक्षक रीवा से वापस सतना आ रहा था तभी खड़े ट्रक में उसकी तेज रफ्तार बाइक टकरा गई और हादसा हो गया.
बता दें कि शहर के अंदर रोड के किनारे खड़े ट्रक आये दिन हादसों का कारण बनते है. लेकिन यातायात पुलिस, इन पर किसी भी प्रकार की कार्रवाई से बच रही है.