सतना। देर रात भ्रमण पर निकले प्रशासनिक अमले ने स्टेशन रोड पर एक बाइक सवार युवक को रोककर उससे पूछताछ कि, पुलिस अमले ने युवक से पूछा कि वह इतनी रात कहां से आ रहा है. जिस पर युवक और एसडीएम के बीच किसी बात को लेकर बहस हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि एसडीएम, तहसीलदार और सीएसपी ने युवक के साथ सख्ती से पेश आना शुरू कर दिया. इस दौरान एसडीएम और अमले के सदस्यों ने युवक की पिटाई कर दी और उसे जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गए.
सतना में एसडीएम के साथ युवक ने की बहस, पुलिस ने की मारपीट - तहसीलदार मानवेंद्र सिंह
सतना में भ्रमण पर निकले प्रशासनिक अमले ने एक युवक के साथ मारपीट कर दी और उसे जबरन पुलिस की गाड़ी में बैठाकर कोतवाली ले गए. वहीं पुलिस इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रही है.
युवक को गाड़ी में बैठाती पुलिस
सतना एसडीएम पीएस त्रिपाठी, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह और सीएसपी विजय प्रताप सिंह अमले के साथ शहर के भ्रमण के लिए निकले थे. इसी बीच स्टेशन रोड स्थित कन्या महाविद्यालय के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक बाइक सवार वहां से गुजर रहा था.
जानकारी के मुताबिक युवक किसी मिल में संचालक का काम करता है. युवक के पास लॉकडाउन का इमरजेंसी कार्ड भी था. लेकिन युवक और एसडीएम के बीच तीखी बहस हो गई. हालांकि इस मामले में पुलिस विभाग कुछ भी बोलने से बच रहा है.