सतना। जिले की पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार करने वाले कांग्रेस नेता मोहम्मद अली अंसारी उर्फ सिकंदर को जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर नाबालिग लड़की के साथ तीन साल तक लगातार दुष्कर्म करने और उसका वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप है.
जानकारी के मुताबिक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई थी कि आरोपी ने समीर सिंह बनकर फेसबुक में उससे दोस्ती की और बाद में घुमाने के बहाने अपने फार्म हाउस ले गया. जहां आरोपी ने पहले नशीली दवा पिलाई और फिर नाबालिग के साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाया.
इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर लगातार उसका शोषण करता रहा. आरोपी मोहम्मद अली अंसारी उर्फ सिकंदर खान शहर के कंपनी बाग का रहने वाला है और एक कम्प्यूटर कैफे संचालन करता है.
वहीं इस मामले पर एक नया मोड़ सामने आया है, आरोपी सिकंदर खान नाबालिग को अपने जाल में फंसाकर साल 2018 से लगातार उसका दैहिक शोषण कर रहा था, आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी आपराधिक रिकॉर्ड दर्ज हैं, कोलगवां पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं और पोक्सो अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस ने आरोपी को दो दिन की न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की है.