सतना। जिले के महिला थाना में एक युवती ने दुष्कर्म की शिकायत दर्ज करवाई थी. महिला ने बताया कि गौरीशंकर विश्वकर्मा नाम के आरोपी ने उसे शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया है. पुलिस ने महिला की शिकायत पर जांच की और उसके बाद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरु कर दी.
सतनाः शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार - crime news
सतना जिले में एक महिला को शादी का झांसी देकर उसके साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.
महिला ने बताया कि आरोपी उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ ले गया और शहर के टिकुरिया टोला में किराए के मकान में रहने लगा. जहां उसने कई दिनों तक उसके साथ दुष्कर्म किया. वहीं जब महिला उससे शादी के लिए कहती तो वह उसके साथ मारपीट करता था और उसे जान से मारने की धमकी देता था. जिसके बाद महिला ने आरोपी के खिलाफ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज करवाई, पुलिस ने मामला दर्ज कर और दबिश देकर 24 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. जहां उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.