मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर से सिपाही को रौंदने वाले आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Satna Superintendent of Police Riyaz Iqbal

चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र में डीजल की कालाबाजारी करते हुए पकड़ने गए आरक्षक को ट्रैक्टर चालक रौंद कर फरार हो गया था, सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

arrested accused
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 25, 2020, 10:54 PM IST

सतना। चित्रकूट नयागांव थाना क्षेत्र में डीजल की कालाबाजारी करते हुए पकड़ने गए आरक्षक को ट्रैक्टर चालक रौंद कर फरार हो गया था, सिपाही की इलाज के दौरान मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था और दोनों आरोपियों की तलाश की जा रही थी. पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

चित्रकूट नयागांव थाने में पदस्थ आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह 14 जून को कालाबाजारी कर रहे ट्रैक्टर को पकड़ने गए थे. जहां ट्रैक्टर चालक ने उन्हें रौंद दिया था, जिसके बाद इलाज के दौरान आरक्षक प्रबल प्रताप सिंह की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस मामले में 2 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था.

ये घटना उस वक्त हुई जब आरक्षक डीजल की कालाबाजारी कर रहे ट्रैक्टर चालक को रंगे हाथ पकड़ लिया था और उसे थाने ले जाने लगा, इस बीच ट्रैक्टर चालक ने आरक्षक को ट्रैक्टर से ही रौंद दिया, आरक्षक की मौत के बाद पुलिस अधीक्षक ने इस कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले थाना प्रभारी आशीष धुर्वे को निलंबित कर लाइन अटैच किया था. साथ ही ड्यूटी समय में शहीद हुए आरक्षक को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम सलामी भी दी गई थी.

इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी प्रमोद पटेल उम्र 32 वर्ष, धनपत पटेल उम्र 30 वर्ष को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया है और प्रयुक्त ट्रैक्टर को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details