सतना। रामनगर थाना क्षेत्र में 8 महीने से पुलिस को चकमा दे रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी महेंद्र पटेल ने 28 जून 2019 को नगर पंचायत अध्यक्ष रामसुशील पटेल के साथ मिलकर डंडे और तलवार से रामनगर नगर पंचायत सीएमओ देवरत्नम सोनी पर जानलेवा हमला किया था, जो सीसीटीवी में कैद हो गई थी. जिसमें अध्यक्ष सहित 7 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
8 महीने से फरार चल रहा आरोपी गिरफ्तार, नगर पंचायत CMO पर हमले का था आरोप
सतना में 8 महीने से फरार चल रहे आरोपी महेंद्र पटेल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने नगर पंचायत सीएमओ देवरत्नम सोनी पर जानलेवा हमला किया था, जिसके बाद पुलिस लगातार उसकी तलाश कर रही थी.
नगर पंचायत सीएमओ पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार
न्यायालय अमरपाटन द्वारा आरोपी महेंद्र पटेल का गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. 6 आरोपी पहले ही गिरफ्तार कर लिए गए थे. हालांकि इस पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष 8 महीने से जेल में है, जबकि 5 अन्य दोषियों को न्यायालय ने जमानत दे दी है.