मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चोरी का सामान

जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इसके साथ ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है.

Arrested accused
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Mar 14, 2021, 1:20 AM IST

सतना। मध्यप्रदेश की सतना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जिले के 10 थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से करीब 45 लाख का मसरुका पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इस गैंग के अभी 4 सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश सतना पुलिस द्वारा की जा रही है.

अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश
जिलेभर के 10 थाना क्षेत्रों में व्यापारियों की दुकानों में नकबजनी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह के 7 आरोपियों को सतना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. वहीं अभी चार आरोपी फरार हैं. जिनकी तलाश सतना पुलिस द्वारा किए जा रही हैं. वर्ष 2020 और 21 के करीब 20 से अधिक अपराधों में यह आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इन आरोपियों के पास से चोरी के सामग्री को पुलिस ने बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से व्यापारियों की दुकान से चोरी किए गए कपड़े, खाद्यान्न सामग्री, समर्सिबल पंप, मोटर पंप नगदी, घटना में प्रयुक्त वाहन जिसमें से एक मोटरसाइकिल, 407 पिकअप वाहन और एक बोलेरो गाड़ी जब्त की है. पुलिस ने कुल इन आरोपियों के पास से करीब 45 लाख का मसरुका बरामद किया है. यह एक अंतरराज्यीय गिरोह है, जो विगत 2 वर्षों से सतना जिले में सक्रिय है. जिले में लगातार सिलसिलेवार यह चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे थे. वर्तमान समय में इन आरोपियों ने दो चोरी की बड़ी वारदात कोतवाली थाना क्षेत्र में अंजाम दिया था, जिसको लेकर सतना पुलिस द्वारा टीम बनाकर आरोपियों की तलाश की जा रही थी. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने इन आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है. जो कपड़ा व्यवसाई, गल्ला व्यापारी के यहां चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. यह आरोपी व्यापारियों की दुकान में पहले रैकी करते थे, उसके बाद यह देर रात सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इन सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया जाएगा, जिनसे अन्य मामलों को भी खुलासा हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details