सतना। मध्यप्रदेश की सतना पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है. पुलिस ने अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने जिले के 10 थाना क्षेत्रों में चोरी की बड़ी वारदातों को अंजाम दिया था. आरोपियों के पास से करीब 45 लाख का मसरुका पुलिस ने बरामद किया है. वहीं इस गैंग के अभी 4 सदस्य फरार हैं, जिनकी तलाश सतना पुलिस द्वारा की जा रही है.
अंतरराज्यीय चोर गिरोह के 7 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - चोरी का सामान
जिले में चोरी की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. इसके साथ ही 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिनके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ है.
गिरफ्तार आरोपी
इस मामले पर सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि यह एक अंतर्राज्यीय गिरोह है. जो कपड़ा व्यवसाई, गल्ला व्यापारी के यहां चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. यह आरोपी व्यापारियों की दुकान में पहले रैकी करते थे, उसके बाद यह देर रात सेंधमारी कर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. इन सभी आरोपियों को पुलिस रिमांड में लिया जाएगा, जिनसे अन्य मामलों को भी खुलासा हो सकता है.