सतना।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एमपी में तुफानी दौरा लगातार जारी है. पीएम मोदी मतदान से पहले एक के बाद एक सभाएं करने एमपी आ रहे हैं. वहीं गुरुवार को प्रधानमंत्री विंध्य के सतना पहुंचे. यहां पीएम मोदी हवाई पट्टी के सभा स्थल में जनसभा को संबोधित किया. इस चुनावी सभा में जिले के सातों विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मौजूद रहे. पीएम मोदी ने कांग्रेस सरकार पर हमला बोलते हुए कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा बताया. जनता से बीजेपी को वोट देने की अपील की.
कांग्रेस को बताया झूठ का गुब्बारा: आगामी 2023 विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कांग्रेस सहित अन्य दलों के बड़े दिग्गज नेता चुनावी मैदान पर दौरे कर रहे हैं. ऐसे में आज मध्य प्रदेश के सतना जिले में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विशेष विमान से एयरपोर्ट पहुंचे. एयरपोर्ट के पास मौजूद सभा स्थल में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी को वोट देने की अपील की. साथ ही प्रधानमंत्री कांग्रेस भी बरसे. उन्होंने कांग्रेस को झूठ का गुब्बारा और भ्रष्टाचारी बताया.
जहां कांग्रेस गई वहां तबाही लाई: पीएम मोदी ने अपने भाषण में सबसे पहले नल तरंग की वाद्य प्रस्तुति को सुना और उसके बाद अपने भाषण को शुरूआत की. पीएम ने कहा की इस बार मध्यप्रदेश का चुनाव बड़ा ही दिलचस्प है. यह चुनाव माता-बहने तय करेंगी. चुनाव में कुछ ही दिन बचे हैं. कांग्रेस के झूठ के गुब्बारे की हवा निकल गई है. आप जानते ही है कि गुब्बारे की हवा निकलते क्या होता है. जहां-जहां कांग्रेस आई वहां तबाही लाई. कांग्रेस के पास मध्यप्रदेश के विकास का कोई रोडमैप नहीं है. जनता से कांग्रेस को हटाने की अपील की.