मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार - satna news

रीवा जिले में बनाए गए एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का ऑनलाइन लोकार्पण देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. बता दें इसका शिलान्यास वर्ष 2017 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था.

PM Modi unveiled solar plant
सोलर प्लांट का पीएम मोदी ने किया अनावरण

By

Published : Jul 10, 2020, 3:40 PM IST

एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का पीएम मोदी ने किया लोकार्पण, स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

सतना। मध्य प्रदेश के रीवा जिले में आज एशिया के सबसे बड़े सोलर प्लांट का ऑनलाइन लोकार्पण देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किया, इसके लिए देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने रीवा वासियों को बधाई दी और इसे रीवा के लिए एक बड़ी सौगात बताया.

राजेश कुमार जैन, संभाग आयुक्त
रीवा जिला मुख्यालय से तकरीबन 40 किलोमीटर दूर बदवार पहाड़ी इलाके में एशिया का सबसे बड़ा सोलर प्लांट बनाया गया है. सोलर प्लांट की बिजली उत्पादन क्षमता 750 मेगावाट है, इसकी लागत 4 हजार 305 करोड़ रुपए है, ये करीब 16 सौ हेक्टेयर भूमि में बनाया गया है, इसका शिलान्यास वर्ष 2017 में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया था और इसका अनावरण आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए किया.
दीपक सक्सेना, एमडी ऊर्जा विकास रीवा

इस मौके पर रीवा जिले के सांसद, विधायक, संभाग आयुक्त कमिश्नर, रीवा डीआईजी, एसपी सहित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे, सोलर प्लांट के बारे में प्लांट के एमडी ने बताया कि इसका काम वर्ष 2017 में शुरू हुआ था और 3 जनवरी 2020 को इसका काम पूरा हो चुका था, जिसका अनावरण आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने किया. वहीं राज्यसभा सांसद राजमणि पटेल ने सोलर प्लांट में स्थानीय लोगों को रोजगार देने की मांग सरकार से की है, इस बारे में संभाग आयुक्त कमिश्नर राजेश कुमार जैन ने इस योजना को एक बड़ी सौगात बताया और उन्होंने कहा कि ऐसी योजनाओं से स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

राजमणि पटेल, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details