सतना। देश भर में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में जिले में भी आज राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवी संस्था द्वारा शासकीय महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्वच्छ भारत अभियान के तहत 'सच सपना' का संकल्प भी लिया गया.
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित पढ़े:MP स्थापना दिवस: सांस्कृतिक रूप से क्यों पिछड़ा मध्यप्रदेश, जानिए बुंदेली लेखक की जुबानी
महाविद्यालय परिसर में हुआ पौधरोपण
1 नवंबर 2020 को मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के मौके पर जिले को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया गया था. यह कार्यक्रम शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में आयोजित किया गया था, जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना समाज सेवी संगठन द्वारा महाविद्यालय परिसर में पौधे लगाए गए थे. इसके साथ ही 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' और स्वच्छ भारत अभियान के तहत 'सच सपना' का संकल्प लिया गया था. इस मौके पर महाविद्यालय के प्राचार्य, नगर निगम टीम, अतिक्रमण अधिकारी सहित छात्र-छात्राएं मौजूद रहे.