मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाराणा प्रताप की जयंती पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने रक्तदान शिविर का किया आयोजन - satna news

सतना में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज के युवाओं ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया. इस दौरान कई युवाओं ने रक्तदान किया. युवाओं का कहना है कि कोरोना जैसी बीमारी के समय अस्पताल में रक्त की कोई कमी ना हो यही सोचकर रक्तदान किया गया है.

Blood donating youth
रक्तदान करते युवा

By

Published : May 26, 2020, 12:08 AM IST

सतना। महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर क्षत्रिय समाज के लोगों ने सतना में रक्तदान शिविर का आयोजन किया. कोरोना काल में अस्पतालों में खून की कोई कमी ना हो यही सोचकर रक्तदान किया गया. इस दौरान सैकड़ों युवाओं ने इस शिविर में हिस्सा लेकर रक्तदान किया.

युवाओं ने किया रक्तदान

क्षत्रिय समाज के युवाओं ने महाराणा प्रताप की जयंती पर इकट्ठा होकर रक्त शिविर का आयोजन किया. रक्त शिविर आयोजन का मुख्य उद्देश्य था कि सतना जिला अस्पताल में रक्त की कमी आ चुकी थी. जिसकी सूचना युवाओं को मिली. जिसके बाद क्षत्रिय समाज के सैकड़ों युवाओं ने रक्त शिविर के माध्यम से रक्तदान किया. देश में कोरोना वायरस की वजह से लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं. ना ही कोई संगठन अपना प्रदर्शन कर पा रहा है. ऐसे में जिला अस्पताल में रक्तदान करने वाले समाजसेवियों की कमी आ चुकी है. जिसकी सूचना क्षत्रिय समाज के युवाओं को मिली.

इन युवाओं ने सैकड़ों की तादाद में इकट्ठा होकर रक्तदान शिविर का आयोजन कर रक्तदान किया. सभी समाजसेवियों से भी अपील की है कि हर व्यक्ति आगे आकर समाज की जरूरतों को पूरा करे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details