सतना। जिले में पटवारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी है. अमरपाटन पटवारी संघ के कार्यकारी अध्यक्ष शिफिल धमगाए ने बयान में कहा कि पटवारियों पर आरोप लगाने वाले नेता क्या दूध के धुले हुए है. जब तक मंत्री अपने बयान पर माफी नहीं मांगते हड़ताल जारी रहेगी.
तीसरे दिन भी जारी रहेगी पटवारियों की हड़ताल, कहा-मंत्री दूध के धुले नहीं हैं - amarpatan news
सतना जिले में पटवारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी रहेगी. पटवारियों की मांग है की मंत्री अपने बयान पर पटवारियों से माफी मांगे. पटवारियों की हड़ताल से जिले में राज्सव का कामकाज ठप्प पड़ा हुआ है.
पटवारियों की हड़ताल तीसरे दिन भी जारी
पटवारियों का कहना है कि मंत्री ने जो बयान दिया है. उससे पटवारियों की भावनाएं आहत हुई है. हम इसका विरोध कर रहे हैं. इसलिए मंत्री को पटवारियों से माफी मांगनी चाहिए.
उच्च शिक्षामंत्री जीतू पटवारी ने पटवारियों पर आरोप लगाए थे कि 100 फीसदी पटवारी रिश्वत लेते हैं. जिससे जिले के सभी पटवारी भड़क गए और उनके बयान के विरोध में तीन दिनों से हड़ताल पर है. वहीं गुरूवार से लगातार चल रही है पटवारियों की हड़ताल की वजह से परिसर के सभी काम ठप है.
Last Updated : Oct 5, 2019, 10:15 AM IST