सतना। रामनगर थाना क्षेत्र में सड़क हादसा हो गया, जहां तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गया. वहीं उसमें सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया.
रामनगर थाना क्षेत्र में यात्रियों से भरा वाहन पलटा, दर्जनों घायल - Satna news update
सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें सवार यात्री घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
बता दे सतना जिले में यातायात सुचारु रुप से ना होने के कारण आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं, इसी कड़ी में आज रामनगर थाना क्षेत्र गोरसरी पहाड़ के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन पलट गई, जिसमें सवार दो दर्जन लोग घायल हो गए, वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जिसके बाद सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
घटना उस वक्त की है जब पिकअप वाहन बीना खुरई से भेड़रा जा रहा था, तभी गोरसरी पहाड़ के मोड़ पर वाहन अनियंत्रित हो गया और पलट गया. हादसे में वाहन में सवार घायल हुए कुछ लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है, वहीं पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.