सतना। सतना जिले के रामनगर थाना क्षेत्र की काठी में एक तेज रफ्तार बस पलट गई. हादसे में 24 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया है. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, 24 से अधिक यात्री घायल - बस पलटने से यात्री घायल
सतना जिले रामनगर थाना क्षेत्र में एक तेज रफ्तार बस पलटकर खाई में जा गिरी. हादसे में 24 से अधिक यात्री घायल हो गए हैं. जिनका अस्पताल में उपचार जारी है.
अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस
जिले के रामनगर थाना क्षेत्र में रीवा से शहडोल की ओर जा रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. बस पलटकर खाई में जा गिरी. बस में सवार 24 से अधिक यात्री घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंचे आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. हालांकि इस घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है.