सतना। जिले के नेशनल हाईवे-75 पर एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार बस ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक में सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
नेशनल हाईवे-75 पर दर्दनाक सड़क हादसा, दो युवकों की मौके पर मौत - Two youths died on the spot
सतना के नेशनल हाईवे-75 पर एक तेज रफ्तार बस ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर मामला दर्ज कर लिया है.
सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के नागौद रोड की है, जहां देर शाम तेज रफ्तार बस सतना से नागौद जा रही थी, जबकि बाइक सवार नागौद से सतना आ रहे थे. इसी दौरान सोहावल के पास तेज रफ्तार बस ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में बाइक सवार मृतक की पहचान अतुल सिंह बैस और पुष्पेंद्र कोल के रूप में हुई है, जो विराट नगर पतेरी के निवासी हैं.