मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: बारिश के बाद खुले में रखा धान भीगा, मौसम विभाग ने किया था अलर्ट - मौसम विभाग ने किया था अलर्ट

सतना के अमरपाटन में सुबह से हो रही बारिश की वजह से खरीदी केंद्र पर रखा धान बारिश के कारण भीग गया. मौसम विभाग ने बारिश का अनुमान लगाया था. लेकिन धान खरीदी केंद्र ने इससे कोई सीख नहीं ली.

Paddy soaked in the open
खुले में रखा धान भीगा

By

Published : Dec 16, 2020, 11:29 PM IST

सतना।मौसम विभाग के अलर्ट के बावजूद प्रशासन ने इससे सीख नहीं लिया. जिसके बाद अमरपाटन में सुबह 3 बजे से हो रही बारिश ने किसानों की मेहनत पर पानी फेर दिया. प्रशासन की लापरवाही की वजह से लाखों मैट्रिक टन धान बारिश में भीग गया. सतना जिले के अमरपाटन के किरहाई, चोरहटा ग्राम में ओपन वेयर हाउस धान खरीदी केंद्र में सिस्टम की लापरवाही की वजह से लाखों मैट्रिक टन धान खराब हो गया. जबकि मौसम विभाग ने आमरपाटन में बारिश की संभावना जताई थी. लेकिन अलर्ट के बावजूद खरीदी केंद्र के प्रबंधन ने कोई व्यवस्था नहीं की.

दरसअल खुले में रखा धान तुलाई के लिए लाया गया था लेकिन सुबह अचानक हुई बारिश ने अन्नदाता की मेहनत पर पानी फेर दिया. अमरपाटन में इस तरह ओपन 40 से ज्यादा खरीदी केंद्र है. जहां धान पूरी तरह भीग गया है. इसके अलावा कुछ जगहों पर भीगे हुए धान पर किसी की नजर नहीं पड़े जाए इसके लिए उसे छिपाने के लिए चोरहटा के बाबूपुर केंद्र में तिरपाल से अनाज को ढक दिया था जिससे किसी की नज़र भीगी धान पर न पड़ जाए.

इस मामले में अमरपाटन एसडीएम कमलेश पांडेय ने बताया कि भीगे हुए धान की जांच कराई जाएगी. यदि मामले में लापरवाही बरती गई है. तो लापरवाही करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details