सतना। मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव की तारीख नजदीक आती जा रही है, वैसे-वैसे सियासी सरगर्मियां बढ़ती जा रही है. सतना जिले की छात्राओं का कहना है कि सतना में स्थानीय स्तर पर उतना विकास नहीं हुआ है, जितना की उम्मीद थी.
सतना गर्ल्स डिग्री कॉलेज की छात्राएं स्थानीय सांसद गणेश सिंह के कामों से नाखुश नजर आती हैं. छात्राएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जमकर तारीफ भी करती हैं. छात्राओं का कहना है कि जिले के इकलौते शासकीय कन्या महाविद्यालय में शिक्षा के साथ-साथ बुनियादी सुविधाओं का भी अभाव नजर आता है. तीन बार से सांसद गणेश सिंह ने ऐसा कोई भी विकास का काम नहीं किया, जिससे छात्राएं खुश हों.
सतना कन्या महाविद्यालय की छात्राओं की राय छात्राओं का कहना है कि कॉलेज में पर्याप्त साफ-सफाई, कानून व्यवस्था जैसी सुविधाओं की कमी है. एडमिशन के वक्त कॉलेज में लंबी-लंबी लाइन लगी रहती है. जिले में एक ही कॉलेज होने की वजह से कई छात्राओं को एडमिशन भी नहीं मिल पाता. इसके लिए वह कई बार ज्ञापन भी दे चुकी हैं, लेकिन अबतक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
ग्रामीण अंचल से आने वाली छात्राओं का कहना है कि कॉलेज आने जाने के लिये यातायात की पर्याप्त सुविधाएं न होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जिले में रोजगार के पर्याप्त साधन न होने पर भी छात्राएं सांसद और जनप्रतिनिधियों से नाराज नजर आती है.