सतना। जिले मे स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बिरसिंहपुर कस्बे में मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी में 35 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन कर दिया गया है. ऑपरेशन के लिए अस्पताल पहुंची महिलाओं को पलंग की जगह जमीन पर लिटाया गया. ऑपरेशन कराने बिरसिंहपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची महिलाओं के परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी दी है.
डॉक्टरों की बड़ी लापरवाही, मोमबत्ती की रोशनी में 35 महिलाओं का कर दिया नसबंदी ऑपरेशन - टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी
बिरसिंहपुर कस्बे में स्वास्थ्य विभाग की बड़ी लापरवाही देखने मिली है. जहां 35 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन टॉर्च और मोमबत्ती की रोशनी में कर दिया गया.
मोमबत्ती की रोशनी में 35 महिलाओं की नसबंदी
परिजनों का कहना है कि अंधेर में नसबंदी का ऑपरेशन किया गया और महिलाओं को जमीन पर लिटाया गया. दरअसल, जिले में लगातार स्वास्थ विभाग की व्यवस्था बद से बदतर होती जा रही है. अधिकारी अपनी रोटी सेकने में लगे हुए हैं. ताजा मामले में 35 महिलाओं का नसबंदी ऑपरेशन मोमबत्ती और टॉर्च की रोशनी में किया गया, जिसके बाद डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है.