सतना। सुनसान स्कूल भवन, कमरों के दरवाजों पर लटके ताले, खाली बैठे दो शिक्षक और छात्रों की संख्या शून्य. ये तस्वीर है सरकारी स्कूल की. सतना जिले के उचेहरा तहसील में आने वाले सरकारी स्कूल गोवराओखुर्द की बदहाली शिक्षा विभाग की लापरवाही की कहानी बयां कर रहा है. स्कूल में पदस्थ दो शिक्षक सरकारी तनख्वाह लेकर भी दिन भर फ्री बैठे रहते हैं क्योंकि स्कूल में छात्रों की संख्या सिर्फ एक है, वो छात्र भी प्राइवेट स्कूल में पढ़ने जाता है.
1970 से संचालित हो रहे इस स्कूल में एक वक्त छात्रों की संख्या 50 के ऊपर रहती थी, लेकिन इस वर्ष स्कूल में एक भी छात्र ने दाखिला नहीं लिया. पिछले माह जब महिला शिक्षक कविता सिंह का स्कूल में ट्रांसफर हुआ तो उन्होंने खुद के बेटे का नाम स्कूल के रजिस्टर में दर्ज कर लिया, जबकि शिक्षिका का बेटा भी पढ़ने प्राइवेट स्कूल में ही जाता है. जिसके चलते स्कूल में फ्री बैठकर दोनों शिक्षक अमृतलाल चौधरी और कविता सिंह दिन निकाल देते हैं.