सतना। मैहर थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल पुलिसकर्मी को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां से उसे सतना जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है, वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर घायल - SI killed in road accident in Maihar
मैहर थाने में पदस्थ एक पुलिस कर्मी की सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया.
![अज्ञात वाहन ने पुलिसकर्मियों की मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, एक की मौत एक गंभीर घायल SI killed in road accident in Maihar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8447862-thumbnail-3x2-i.jpg)
मैहर में सड़क दुर्घटना में एसआई की मौत
घटना नेशनल हाइवे नम्बर 30 की है. बताया जा रहा है दोनों पुलिसकर्मी ढ़ाबे में खाना खाने गए थे, जहां से लौटते समय हादसे का शिकार हो गए. घटना में मौके पर ही एसआई अंकित सिंह की मौत हो गई, जबकि एक अन्य पुलिसकर्मी एसआई हेमन्त शर्मा गंभीर रूप से घायल हो गया.