सतना। जिले में एक युवक ने अपनी पत्नी समेत तीन बच्चों को कमरे के अंदर 24 घंटे तक के लिए बंद कर लिया, पीड़ित युवक का कहना है कि उसकी पत्नी के साथ बीते वर्ष दुष्कर्म की घटना घटित हुई थी, जिसमें आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं की गई, इस बात से परेशान युवक पूरे परिवार को कमरे में बंद कर आमरण अनशन पर था. वहीं पुलिस दरवाजा खोलने के लिए इंतजार करती रही, लेकिन कड़ी मशक्कत के बाद युवक ने दरवाजा खोला. फिलहाल, पुलिस ने सभी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है.
पीड़ित की पत्नी के साथ हुआ था दुष्कर्म
दरअसल, कोलगवां थाना क्षेत्र के नई बस्ती गणेश नगर का ये मामला है. यहां के सुजीत साकेत ने अपने पत्नी समेत 3 बच्चों के साथ खुद को कमरे में किया कैद कर लिया. पीड़ित का आरोप है कि, उसकी पत्नी के साथ बीते वर्ष 2019 में 5 लोगों ने दुष्कर्म किया, साथ ही उसके साथ मारपीट की थी. इस दौरान पीड़ित आरोपियों से हाथ जोड़कर विनती करता रहा, लेकिन आरोपियों ने एक ना सुनी और उसकी पत्नी के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.