सतना। प्राइवेट नर्सिंग होम और क्लीनिक्स संचालकों ने अब लापरवाही की तो उन पर कार्रवाई की जाएगी. ईटीवी भारत द्वारा खबर प्रकाशित करने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया और एसडीएम ने दो टूक कह दिया कि कोरोना की इस महामारी के बीच अगर किसी भी प्राइवेट अस्पताल या फिर नर्सिंग होम बंद मिलता हो तो उन पर कार्रवाई की जाएगी.
सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर, बंद मिले प्राइवेट नर्सिंग होम तो होगी कार्रवाई - lockdown in satna
शहर में ईटीवी भारत की खबर का असर हुआ है. अब जिन प्राइवेट नर्सिंग होम और क्लीनिक पर ताले लटके मिलेंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी.पढ़िए पूरी खबर...
सतना में ईटीवी भारत की खबर का असर
फिलहाल कोरोना वायरस को रोकने के लिए राज्य में लॉकडाउन है. अब तक 44 लोगों ने दम तोड़ दिया है. 500 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. ऐेसे में सभी मरीज केवल जिला अस्पताल पर निर्भर हैं. क्योंकि सभी प्राइवेट अस्पतालों ने ताले जड़ दिए थे. लिहाजा ईटीवी भारत ने इससे आने वाले लोगों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था.
इसके बाद एसडीएम ने बताया कि इस आपदा के बीच बंद होने वाले नर्सिंग होम व क्लीनिक के डॉक्टरों पर अब कार्रवाई की जाएगी.