सतना। जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवविवाहिता ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, मायकेवालों ने लगाया हत्या का आरोप - kolgawan police
सतना में नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
नवविवाहिता के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज प्रताड़ना कर हत्या का आरोप लगाया है. मृतका का नाम प्रियंका विश्वकर्मा है, जो नई बस्ती की निवासी थी. मृतका की शादी बीते 28 फरवरी को जितेंद्र विश्वकर्मा के साथ हुई थी. कुछ ही महीनों के बाद नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
मृतका के पिता अशोक विश्वकर्मा के अनुसार ससुराल पक्ष ने पल्सर गाड़ी की मांग की थी, जिसे देना मुश्किल था. उसके बावजूद भी लगातार उसे पैसे के लिए प्रताड़ित किया जा रहा था. इस मामले में पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने बताया कि फांसी से नवविवाहिता की मौत हुई है, जिसकी पूरी जांच की जा रही है. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.