सतना।विंध्य की राजनीति में एक नया मोड़ सामने आया है, जहां भाजपा से इस्तीफा दे चुके विधायक नारायण त्रिपाठी ने अब अपने पत्ते खोल दिए हैं और विंध्य जनता पार्टी के 25 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की है. भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद तरह-तरह के प्रयास नारायण त्रिपाठी के लिए लगाए जा रहे थे, लेकिन इन सभी पर विराम लगाते हुए नारायण ने अब अपनी विंध्य जनता पार्टी से चुनाव मैदान पर उतरने का आगाज कर दिया है, जिसका चुनाव चिन्ह गन्ना और किसान है.
मैहर विधानसभा में बजा चुनावी बिगुल:मध्य प्रदेश के मैहर विधानसभा क्षेत्र के नारायण त्रिपाठी ने अपने पत्ते खोलते हुए आगामी 2023 के चुनाव में अपनी विंध्य जनता पार्टी से चुनाव मैदान पर उतरने का आगाज कर दिया है, इसके साथ आज नारायण त्रिपाठी ने अपनी पार्टी के प्रदेश की 25 सीटों पर उम्मीदवार घोषित करते हुए चुनावी आगाज कर दिया है. अगर हम बात करें मैहर विधानसभा क्षेत्र की तो यह विधानसभा क्षेत्र नारायण त्रिपाठी का गढ़ माना जाता है, जहां नारायण त्रिपाठी अलग-अलग दलों से चार बार विधायक चुने जा चुके हैं. अभी तक नारायण समाजवादी पार्टी, कांग्रेस पार्टी और भारतीय जनता पार्टी से मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक चुने जा चुके हैं, लेकिन आगामी 2023 के चुनाव को लेकर नारायण त्रिपाठी ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देते हुए, चुनावी आगाज तो कर दिया था, ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि कांग्रेस पार्टी से अब नारायण एक बार फिर चुनाव लड़ेंगे, लेकिन सभी पार्टियों को दरकिनार करते हुए नारायण त्रिपाठी ने अब अपने द्वारा गठन की गई विंध्य जनता पार्टी से मैहर विधानसभा क्षेत्र चुनावी मैदान पर उतरने का बिगुल बजा दिया है.